फ्लाइट में अपने 4 महीने के बच्चे के साथ एक महिला सफर कर रही थी। महिला साउथ कोरिया के सियोल शहर से सैंन फ्रांसिस्को जा रही थी, जो 10 घंटे का सफर था।महिला फ्लाइट में चढ़ते ही उसमें सवार 200 पैसेंजर्स को एक-एक गुडी बैग्स देने लगी। पहले तो किसी को इसकी वजह समझ नहीं आई। पर जब इसके अंदर बच्चे के नाम से रखाएक इमोशनल नोट पढ़ा,तब मामला समझ आया। इसमें नोट के साथ ईयर प्लग्स और कुछ टॉफियां थीं। हम भी आपके साथ उस महिला की फोटो और ये इमोशनल नोट शेयर कर रहे हैं।
नोट में क्या लिखा था ?
- महिला ने बेटे के नाम से नोट में लिखा, ''हैलो, मैं जूनवो हूं और मैं 4 महीने का हूं। आज मैं अपनी मां और दादी के साथ अमेरिका अपनी आंटी को देखने के लिए जा रहा हूं। मैं थोड़ा नर्वस और डरा हुआ हूं क्योंकि ये मेरी पहली फ्लाइट है। इस वजह से मैं रो भी सकता हूं और शोर भी मचा सकता हूं''
- नोट में आगे लिखा, ''मैं शांत रहने की कोशिश करूंगा लेकिन मैं कोई वादा नहीं कर सकता हूं, इसलिए मुझे माफ करें। इसी वजह से मेरी मां ने आपके लिए छोटे गुडी बैग्स तैयार किए हैं। इसमें कुछ कैंडीज और ईयरप्लग्स हैं। अगर मेरी वजह से ज्यादा शोर-शराबा हो तो प्लीज इसका इस्तेमाल करें। अपनी ट्रिप का मजा लें। धन्यवाद।''
नोट में क्या लिखा था ?
- महिला ने बेटे के नाम से नोट में लिखा, ''हैलो, मैं जूनवो हूं और मैं 4 महीने का हूं। आज मैं अपनी मां और दादी के साथ अमेरिका अपनी आंटी को देखने के लिए जा रहा हूं। मैं थोड़ा नर्वस और डरा हुआ हूं क्योंकि ये मेरी पहली फ्लाइट है। इस वजह से मैं रो भी सकता हूं और शोर भी मचा सकता हूं''
- नोट में आगे लिखा, ''मैं शांत रहने की कोशिश करूंगा लेकिन मैं कोई वादा नहीं कर सकता हूं, इसलिए मुझे माफ करें। इसी वजह से मेरी मां ने आपके लिए छोटे गुडी बैग्स तैयार किए हैं। इसमें कुछ कैंडीज और ईयरप्लग्स हैं। अगर मेरी वजह से ज्यादा शोर-शराबा हो तो प्लीज इसका इस्तेमाल करें। अपनी ट्रिप का मजा लें। धन्यवाद।''







