भारतीय वायुसेना को इस साहसिक कार्य के लिए हार्दिक बधाई व आभार एवं उनके रण कौशल और साहस को सलाम। आज पूरे देश को अपने वायु सैनिकों और भारत सरकार पर गर्व हो रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल और प्रखर नेतृत्व में भारतीय सेना ने स्पष्ट संदेश दिया है कि राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता से किसी भी प्रकार का समझौता और खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। पूरा भारतवर्ष इस मुहिम में भारतीय सेना और माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कुशल और प्रखर नेतृत्व में भारत सरकार के साथ पूरी एकता और मजबुती के साथ खड़ा है! पूरे देश का सहयोग और समर्थन आपके साथ है! समस्त वीर शहीदों को श्रद्धान्जलि व कोटि कोटि नमन, आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जय हिन्द, जय भारत!
Airstrike, SurgicalStrilke2, IndianAirForce, IndianArmy
Airstrike, SurgicalStrilke2, IndianAirForce, IndianArmy







No comments:
Post a Comment