Monday, 28 January 2019

Tour at Darchula to Dhanachuli

प्रकृति के सुंदर  दृश्यों को निहारते हुए हम चल पड़े धारचूला से धानाचुली के रास्तों के बीच के कुछ सुंदर प्राकृतिक दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते हुए प्रकृति की गोद बसा यह सुंदर सा शहर चारों तरफ बर्फ से घिरा हुआ है कुछ छायाचित्र आपके समक्ष आप भी आनंद लीजिए







No comments:

Post a Comment

पानी की समस्या

5-6 दिनो से ग्राम पंचायत कुंडेश्वरी में पानी की समस्या का हल कल निकल गया है आज प्रातकाल से पानी नलों पर आना प्रारंभ हो जाएगा